Metro Airport Express Line: IICC से दिल्ली तक 'एक्सप्रेस' सफर सितंबर से हो सकता है शुरू, नए बने ट्रैक पर ट्रायल पूरा

Metro Airport Express Line: IICC से दिल्ली तक ‘एक्सप्रेस’ सफर सितंबर से हो सकता है शुरू, नए बने ट्रैक पर ट्रायल पूरा

by

in

दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन (Metro Airport Express Line) को 2 किलोमीटर का विस्तार किया गया है। मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त से हरी झंडी मिलने के बाद विस्तार लाइन पर सितंबर महीने से ट्रेनों का संचालन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विस्तार द्वारका सेक्टर-21 न्यू इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC New Delhi) से सेक्टर-25 तक किया गया है। बता दें कि हाईस्पीड एयर लाइन एक्सप्रेस मेट्रो की अब कुल दूरी 24.7 किलोमीटर हो गई है।

image source google

डीएमआरसी (DMRC) के प्रमुख कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि सभी निर्माण कार्य, ट्रायल रन, सिग्नलिंग सिस्टम और कम्यूनिकेशन सिस्टम का बारीकी से अध्ययन किया गया है। इस महीने के बाद मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (CMRS) को निरीक्षण के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सभी जांच के बाद स्टेशन पर सितंबर महीने से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

image source google

बता दें कि IICC स्टेशन से द्वारका सेक्टर-25 तक अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए गए हैं। 2 किलोमीटर विस्तार के बाद हाईस्पीड एयर एक्सप्रेस लाइन कॉरिडोर पर 6 स्टेशन पड़ेंगे। इन 6 स्टेशनों में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, दिल्ली एयरोसिटी , आईजीआई एयरपोर्ट, और द्वारका सेक्टर-21 शामिल हैं। इसकी कुल लंबाई 24.7 किलोमीटर की हो गई है।

दयाल ने बताया कि 310 करोड़ की लागत से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया गया है। इसका निर्माण कार्य 2018 में शुरू किया गया था। यह 2021 में बन कर तैयार हो गया। निर्माण कंपनी को दी गई समय सीमा के अंदर ही कंपनी ने निर्माण पूरा कर दिया और अब 2022 के मध्य में इस पर संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

image source google

अनुज दयाल ने बताया कि द्वारका सेक्टर-25 (IICC) एक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन है। यहां से द्वारका सेक्टर-21 तक 2 किमी लंबी नई अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक लाइन बिछाई गई है। उन्होंने बताया कि इस स्टेशन में आने-जाने के लिए 5 प्रवेश/निकास द्वार बनाए गए हैं, जहां यात्रियों के लिए 14 एस्केलेटर और 5 लिफ्टें भी लगाई गई हैं। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के अन्य स्टेशनों की तरह ही इस स्टेशन में भी फुल-हाइट प्लैटफॉर्म स्क्रीन डोर लगे होंगे।

Open chat
Hello
Can we help you?