मात्र 13 हज़ार में 9 दिन का टिकट, होटल, ख़ाना दे रहा हैं IRCTC. सस्ते में घूम लीजिये 7 टूरिस्ट प्लेस

by

in

आखिर देश विदेश किसको घूमना पसंद नहीं है। अगर आपको बेहद कम पैसे में काफी सारी जगहों पर यात्रा करवाया जाए तो कैसा लगेगा।अगर आप दक्षिण भारत के मशहूर तीर्थ स्थलों में घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है.

इस पैकेज के जरिए आपको तिरुपति, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै घूमने का मौका मिलेगा.

इस पैकेज की शुरुआत राजकोट से होगी. आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. यह पूरी यात्रा 8 रात और 9 दिनों की होगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह यात्रा स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कराई जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री राजकोट, साबरमती, वडोदरा, कल्याण और पुणे स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.

टूर पैकेज की खास बातें

  • पैकेज का नाम- South India Divine Ex. Rajkot (WZSD10)
  • डेस्टिनेशन कवर- तिरुपति, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै
  • कितने दिन का होगा टूर – 8 रात और 9 दिन
  • प्रस्थान करने की तारीख – 24 जनवरी, 2022
  • मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
  • क्लास- स्लीपर और थर्ड एसी
  • ट्रैवल मोड- ट्रेन
  • बोर्डिंग/डिबोर्डिंग- राजकोट, साबरमती, वडोदरा, कल्याण और पुणे स्टेशन

कितना होगा किराया?

टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 13,900 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. अगर बजट (एसएल) कैटेगरी में सफर करते हैं तो आपको 13,900 रुपये चुकाने होंगे. अगर स्टैंडर्ड (एसएल) कैटेगरी पैकेज लेते हैं तो 15,300 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. कंफर्ट (थर्ड एसी) कैटेगरी के लिए 23800 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे. आईआरसीटीसी की यह खास पेशकश का आनद आप के सकते हैं।

कैसे करा सकते हैं बुकिंग

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. अथवा आप किसी भी यूपीआई या वॉलेट से कर सकते हैं।


Comments

One response to “मात्र 13 हज़ार में 9 दिन का टिकट, होटल, ख़ाना दे रहा हैं IRCTC. सस्ते में घूम लीजिये 7 टूरिस्ट प्लेस”

  1. With havin so much content and articles do you ever run into any problems of plagorism or copyright violation? My site has
    a lot of exclusive content I’ve either authored myself
    or outsourced but it looks like a lot of it is popping it up
    all over the web without my authorization. Do you know any solutions to help stop content from being ripped off?
    I’d truly appreciate it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
Hello
Can we help you?