ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्व का आज आखिरी दिन कल सौंपी जाएगी रिपोर्ट और जानिए पूरी डिटेल
वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर आज तीसरे और अंतिम दिन का जांच और खोजबीन होनी है जांच और खोजबीन टीम को सुप्रीम कोर्ट सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक का समय दिया है टीम ने बीते दिनों में सर्वे के दौरान काम 80 पर्सेंट तक खत्म कर लिया है तीसरे दिन के सर्वे को लेकर वाराणसी शहर में शांति बनाए रखने के लिए देर रात तक पुलिस ने बैठक की टीम बीते दो दिनों में सर्वे का काम 80 पर्सेंट तक खत्म कर दिया गया है और बाकी बचा काम के लिए जो समय दिया गया है सुप्रीम कोर्ट द्वारा उसके अंदर यह काम खत्म कर लिया जाएगा

बता दें कि कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद को सर्वे में 17 मई से पहले करने का आदेश दिया है कोर्ट ने 17 मई को सर्वे की अगली रिपोर्ट देने के लिए कहा है
अब देखते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस जांच के बाद क्या करता है और किस तरीके से आगे जाकर ज्ञानवापी मस्जिद के ऊपर एक्शन लिया जाएगा क्या वहां पर कुछ ऐसे तत्व मिलेंगे जिन से ज्ञानवापी मस्जिद को आने वाले समय में कुछ नुकसान पहुंच सकता है क्योंकि काफी पुराने समय से यह ज्ञानवापी मस्जिद वहां पर बना हुआ है मगर कुछ लोगों का मानना है तो यहां पर है कि पहले ज्ञानवापी मंदिर से पहले यहां पर कोई प्राचीन मंदिर हुआ करता था जिस मंदिर को तोड़कर उसके ऊपर ज्ञानवापी मस्जिद बना दिया गया है तो वाराणसी में आजकल यह मुद्दा काफी मुद्दों में से एक मुद्दा है

और इस तरह के मंदिर और मस्जिद के मुद्दों पर सरकार इंवॉल्व हो करके इसमें पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही लिए जाने वाले एक्शन पर सूझबूझ के साथ निर्णय लिया जाता है जिसके बाद जो भी प्राचीन काल में इस जगह पर जो भी कुछ था उसे वापस बनाया जाएगा या फिर उस पर कुछ और तरीके की कानून और प्रतिबंध लगाए जाएंगे वह तो अब कोर्ट ही बताएगा हमें बस इंतजार है उस 17 तारीख के बाद का जो हाई कोर्ट उन सर्वे के बाद लेंगे तो देखते हैं कि वाराणसी में आखिर ज्ञानवापी मस्जिद के साथ होता क्या है क्या 80 पर्सेंट काम में से जो 20 पर्सेंट काम है वह जल्दी खत्म करके वहां की कोर्ट एक अच्छा फैसला लेगी
Just wish to say your article is as astounding. The clarity for your post
is simply excellent and that i can think you’re knowledgeable
on this subject. Well together with your permission let me to seize your feed to keep
up to date with forthcoming post. Thanks one million and please carry on the rewarding work.