आप चाहे छात्र हों या जॉब की तलाश कर रहे युवा या फिर नौकरीपेशा, आपको असफलता जरूर मिलती होगी। यह सभी के जीवन में परेशान करने वाला और निराशावाद का कारण बनता है। हालांकि सफल लोगों का कहना है कि ‘जो लोग आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं उनके लिए असफलता, सफलता का ही एक रूप है, जो इनके जीवन में आता है और आएगा ही, बस हमें इसका सामना करने के लिए पहले से तैयार रहने की जरूरत है’।
फेल छात्र भेड़ चाल में नही चलते न डरते है फेल होने से यह निडर पन उन्हें बहुत आगे ले जाता है।
बहुत कुछ हारते भी है लेकिन यही हार उन्हे कुछ नया सीखा जाती है।
फेल छात्रों को अहसास होता है कि स्कूल ही सबकुछ नही है।
ये तो सुना ही होगा इसलिए फेल छात्र जीवन में कुछ अलग ही बाजियां मार रहे होते है।
फेल छात्र याद रखने के अलावा अन्य कौशल बिकसित करते है।
Leave a Reply