कैसे कमाएं गूगल से पैसा | How to Earn Money from Google

कैसे कमाएं गूगल से पैसा | How to Earn Money from Google

by

in

 गूगल का नाम दुनिया में किसने नहीं सुना होगा. इंटरनेट की दुनिया के इस बेताज बादशाह ने अपने सर्च इंजन सहित सैकड़ों आॅनलाइन प्रोडक्ट्स के माध्यम से पूरी दुनिया के काम करने के तरीके को ही बदल कर रख दिया है. कम्प्यूटर के 14 इंच के स्क्रीन पर बादशाहत कायम करने के बाद इसने अपने एंड्राइड ओएस की मदद से मोबाइल की दुनिया पर भी राज करना शुरू कर दिया है.

आफिस के डेस्कटॉप से लेकर आपके शर्ट के जेब में रखे मोबाइल तक सब जगह गूगल ही गूगल है. गूगल ने पैसे कमाने और बिजनेस करने के तरीके में भी बदलाव किया है. पूरी दुनिया को अपने वर्कफोर्स में शामिल करने को तैयार इस बिजनेस जाइंट ने सभी को बिना किसी मनी इंवेस्टमेंट के अपने लिए पैसा कमाने के ढेरों अवसर दिए है, और अच्छी बात यह है कि यह पैसा आप अपने घर में बैठ कर कमा सकते हैं. जी हां आपने सही सुना यह पैसा बिल्कुल आप अपने घर में बैठ कर कमा सकते हैं और यकीन कीजिए यह कोई फ्रॉड या झूठा वादा नहीं है. दुनिया भर में लाखों लोग गूगल की मदद से घर बैठे पैसा कमा रहे हैं, जिनमें स्टूडेंट, हाउस वाइफ से लेकर अपने क्षेत्र के जाने माने प्रोफेशनल्स तक शामिल हैं.

गूगल को कैसे बनाए पैसा कमाने का माध्यम?

गूगल का मूल काम है आॅनलाइन कंटेट तक अपने यूजर की पहुंच सुनिश्चित करना. ऐसे में आप अगर किसी भी तरह का रचनात्मक काम करते हैं, तो गूगल उसके बदले आपको पैसा दे सकता है. इसको थोड़ा और आसान बनाते हैं. अगर आप अच्छा लिखते हैं तो गूगल आपके लेख के साथ पाठक को अपना विज्ञापन दिखाकर विज्ञापन की कमाई का बड़ा हिस्सा आपको दे सकता है. 

इसके लिए क्या करना होगा?

गूगल के विज्ञापन से पैसा कमाने का एकमात्र जरिया है गूगल एडसेंस. गूगल एडसेंस एक तरह से गूगल में अपना खाता खोलने जैसा है जहां से गूगल आपको अपने विज्ञापन के लिंक का कोड देगा, जिसे आप अपने आॅनलाइन माध्यम पर लगाकर पैसा कमा सकते हैं. पैसा कमाने के लिए आप लेख, ऑडियो और वीडियो जैसे  माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हें कैसे उपयोग में ले सकते हैं, ये आगे समझाने की कोशिश की गई है. इसके पहले जानते हैं कि गूगल एडसेंस पर अपना अकाउंट कैसे क्रियेट किया जा सकता है. 

How to start online business at home

एडसेंस अकाउंट बनाने से पहले यह जरूरी है कि आपके पास आपका मौलिक कंटेट यूजर तक पहुंचाने के लिए अपना ब्लाॅग, वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल हो. नये लोगों को हमारी सलाह है कि वे ब्लाॅगर ब्लाॅग से अपनी शुरूआत करें. यहाँ कुछ गूगल के माध्यम से कमाई के जरिये दिए गये हैं.

How to earn money through blogs

ब्लाॅगर लिखने का शौक रखने वाले ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है जिनकी तकनीकी जानकारी बहुत सीमित है, लेकिन वे इंटरनेट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी रचनाएं पहुंचाने का माद्दा रखते हैं. ब्लाॅगर पर काम करना बहुत आसान है क्योंकि इसका यूजर कंसोल काफी हद तक माइक्रोसाॅफ्ट आफिस के वर्ड से मिलता जुलता होता है.

How to earn money from advertising on my website

ब्लाॅग के अलावा आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से भी गूगल एड से पैसा कमा सकते हैं. हमारी सलाह है कि वर्डप्रेस अपनी वेबसाइट बनाने का सबसे सरल माध्यम है. इसकी पहली खूबी यह है कि इसका यूजर इंटरफेस बहुत आसान है, और यह कंटेट के आॅनलाइन मार्केटिंग के लिए भी ढेर सारे प्लग इन्स उपलब्ध करवाता है जिसमें से ज्यादातर मुफ्त है. साथ ही इससे आपको अपने कंटेट होस्टिंग के लिए भी ढेरों सस्ते विकल्प उपलब्ध होंगे

How to earn money through youtube

यूट्युब भी गूगल से पैसा कमाने का एक और सशक्त माध्यम है. आप अपने मनोरंजक या ज्ञानवद्धर्क वीडियोज इस पर अपलोड करके यूजर को आकर्षित करने में सफल होते हैं, तो गूगल आपको इसके लिए पैसा दे सकता है. इसके लिए आपको माॅनेटाइज योर विडियो आप्शन को इनेबल करना होता है और गूगल एडसेंस अकाउंट से यह रिलेट हो जाता है. इसके लिए जरूरी है कि आप अपने उसी अकाउंट से यूट्यूब चैनल बनाए, जिससे आपने अपना ऐडसेंस अकाउंट बनाया है.

How to create account in google adsense

गूगल पर एडसेंस अकाउंट के लिए साइनअप करना उतना ही आसान है, जितना कि अपने लिए ईमले अकाउंट बनाना. इसके लिए आपको नीचे दिए गए बिन्दुओं को फाॅलो करना है-

  1. गूगल एडसेंस के होम पेज adsense.com पर जाएं, जहां मोनेटाइज योर कंटेट पेज पर साइन अप आॅप्शन मिलेगा.
  1. इसके बाद आप अपने वेबसाइट जिस पर आप गूगल एड प्रदर्शित करना चाहते हैं, उसका उल्लेख करते हुए अपने जीमेल अकाउंट के माध्यम से साइनअप प्रोसेस को पूरा करें.
  2. जिन यूजर्स के पास अपनी वेबहोस्टिंग है उन्हें सलाह दी जाती है कि वे साइनअप प्रोसेस के लिए अपनी वेबसाइट स्पेशफिक ईमेल आई जैसे का प्रयोग करें तो एडसेंस अकाउंट जल्दी अप्रूव हो जाने के चांस होते हैं.
  3. साइनअप प्रोसेस पूरा करने के दौरान अपना पता लिखते वक्त पूरी सावधानी बरतें, क्योंकि गूगल इसी पते पर आपको अकाउंट एक्टीवेट करने का कोड एक बंद लिफाफे में भेजेगा.
  4. साइनअप प्रोसेस के पूरा कर लेने के बाद गूगल आपको नोटिफिकेशन के माध्यम से अकाउंट अप्रूव होने की जानकारी देता है.
  5. इसके बाद आपको अपने दिए पते पर गूगल के माध्यम से लिफाफा मिलता है, उसे सावधानी से खोलकर उसका कोड अपने अकाउंट में सबमिट करना होता है और बस आप गूगल के एड अपने साइट पर प्लेस करने के लिए तैयार है.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
Hello
Can we help you?