HOME

UPSSSC Mukhya Sevika Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में मुख्य सेविका के हजारों पदों पर निकली भर्ती, जाने यहां कैसे करना है आवेदन – जल्दी कीजिये

उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन द्वारा आयोजित होने वाली किसी भी भर्ती में अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकते अगर वह पीईटी परीक्षा पास नहीं होंगे, पीईटी परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा है ग्रुप की भर्तियों के लिए। तो चलिए जानते हैं कौन कर पाएगा यूपी में होने वाली मुख्य सेविका के पदों पर भर्ती में आवेदन ?

उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन ने यूपी के अंदर मुख्य सेविका के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इस भर्ती के तहत यूपी में मुख्य सेविका के 2693 पदों को भरा जाएगा। मुख्य सेविका के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू की जाएगी और आवेदन करने का अंतिम दिन 24 अगस्त 2022 निर्धारित किया गया है। हालांकि यूपी मुख्य सेविका के पदों पर होने वाली भर्ती में केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने वर्ष 2021 में हुई पीईटी परीक्षा पास की थी।

उत्तर प्रदेश मुख्य सेविका में कितनी भर्ती है ?

यूपी में मुख्य सेविका के पदों पर होने वाली भर्ती में 2693 पद को यूपी सरकार के नियमों के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया है। नीचे दिए गए टेबल में आप देख सकते हैं कि किस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कितनी सीटें रहेंगी रिजर्व मुख्य सेविका भर्ती में। 

सामान्य वर्ग 1079
ईडब्ल्यूएस 269
ओबीसी 727
अनुसूचित जाति 565
अनुसूचित जनजाति53

उत्तर प्रदेश मुख्य सेविका भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि3 अगस्त 2022
आवेदन करने का अंतिम दिन24 अगस्त 2022
आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम दिन24 अगस्त 2022
आवेदन में करेक्शन करने का अंतिम दिन30 अगस्त 2022

उत्तर प्रदेश मुख्य सेविका भर्ती में कौन कर सकता है आवेदन ?

  • यूपी मुख्य सेविका के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास 2021 की पीईटी परीक्षा पास होने का सर्टिफिकेट रहना चाहिए। 
  • पीटी परीक्षा के स्कोर कार्ड के साथ-साथ छात्र का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से  ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है सोशियोलॉजी, सोशल वर्क, होम साइंस या चाइल्ड डेवलपमेंट विषय के साथ।
  • मुख्य सेविका पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होने चाहिए तभी वह इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। 
  • मुख्य सेविका भर्ती में आवेदन करने वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹25 जमा करने होंगे तभी वह भर्ती की मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।
  • छात्रों का सिलेक्शन मुख्य सेविका लिखित परीक्षा के बाद किया जाएगा। 

नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हमने उत्तर प्रदेश द्वारा निकली गयी मुख्या सेविका भर्ती के बारे में जाना। दोस्तों इस तरह की लेख देखने के लिए youcanearn चैनल को यूट्यूब पर जरूर सब्सक्राइब कीजिये ! धन्यवाद ||

One thought on “UPSSSC Mukhya Sevika Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में मुख्य सेविका के हजारों पदों पर निकली भर्ती, जाने यहां कैसे करना है आवेदन – जल्दी कीजिये

  • Do you mind if I quote a couple of your posts as long as I
    provide credit and sources back to your website? My blog is in the exact same
    niche as yours and my users would genuinely benefit from a lot of
    the information you present here. Please let me know if
    this ok with you. Appreciate it!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *