HOME

Tikki App kya hai|Tikki App पर पैसा कब मिलता है? | Tiki App Par Kab Paisa Milta Hai

दोस्तों क्या आप Online पैसे कमाने के लिए Tiki App पर Video बनाते है? अगर हाँ तो फिर आपके पास कई सारे सवाल होंगे जैसे कि Tiki App पर कब पैसा मिलता है? इस App पर Short वीडियो बनाने के लिए पैसे मिलते है और 1 महीने में Tikki App से पैसा मिलता है. इस पोस्ट में पूरे इसके सभी प्रोसेस के बारे में जानकारी दिया गया है. आपको tikki app के बारे में सबकुछ जानकारी मिलेंगी।

image source : google

अगर कुछ इसी प्रकार के सवाल आपके भी है तो हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढे क्योंकि हमने आपको TIki App के बारे मे पूरी जानकारी यहाँ पर दी हुई है। आप मे से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो इस ऐप पर वीडियो बनाकर लाखों Followers कर लिए है मगर वो उनसे पैसे नहीं कमा पा रहे है। कई लोग तो इसी चीज से परेशान होकर छोड़ भी देते हैं। लेकिन जब आपने इतना मेहनत किया है तो लगे रहिये।

Tiki App से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके भी है जिनका इस्तेमाल करके आप Extra Income Source बना सकते है, जिनके इनके बारे मे जानकारी है वो हर महीने आराम से Tiki App से 50-60 हजार रुपए कमा रहा है। आगे हम लोग एक एक चीज जानेंगे।

यदि आप भी इन तरीकों के बारे मे जानना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढे। 

Tiki App क्या है?

Tiki एक ऐसा App है जहां पर आप अपने वीडियो रिकार्ड पर अपलोड कर सकते है जिसे Tiki App इस्तेमाल करने वाले सभी लोग देख सकते है, यदि उनको आपका वीडियो पसंद आता है तो वो उसे लाइक और कमेन्ट भी कर सकते है। यह बिलकुल टिक टोक की ही तरह है।

इन 60 सेकंड के वीडियो मे आप अपना कोई Dance, Singing, Art, Comedy आदि प्रकार के Talent को दिखा सकते है। Tiki App पर लगभग सभी प्रकार की Audience है जो आपके द्वारा बनाए जाने Content को देखना पसंद कर सकती है। तो आपको पैसे भी मिलेंगे।

अगर आपके वीडियो Instagram Reels पर Viral नहीं हो रहे है तो आप एक बार Tiki App Download करके जरूर देखे क्योंकि इस ऐप पर अभी वीडियो बनाने वाले Creators की संख्या कम है जिसके वजह से आपके Video Viral होने की संभावना बढ़ जाती है। मैंने कई दोस्तों को जानता हूँ जो लोग ऐसा करके वायरल हुए हैं।

Tiki App Download कैसे करें?

यदि आप इस ऐप पर वीडियो बनाकर पैसा कमान चाहते है या केवल अपने मनोरंजन के लिए ही इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए पहले आपको ये ऐप डाउनलोड करना होगा। 

इस ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही सरल काम है नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके “Tiki App Download” कर सकते है। आइये हम स्टेप बाय स्टेप बताते हैं।

Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे Google Play Store को चालू करें.

Tikki App on Google Play Store
image source : google

Step 2. अब सर्च बॉक्स मे जाकर “Tiki App” सर्च करे.

Search Tikki App on Google Play store
image source : google

Step 3. जो सर्च रिजल्ट आया उसमे सबसे पहले वाला Application पर क्लिक कर दीजिए। 

Step 4. फिर आपको एक Install बटन मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद ये ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.

Download Tikki App
image source : google

डाउनलोड की प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद ये अपने आप Install भी हो जाएगा अब आप इसे Open करके इस्तेमाल कर सकते है। और वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं।

Tiki App पर Account कैसे बनाए?

अगर आप केवल वीडियो देखने के लिए अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है, मगर आप Tiki App से पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको Account बनाने की जरूरत पड़ेगी। इसके आपको काफी लाभ भी मिलते है जैसे आप किसी भी वीडियो पर लाइक और कमेन्ट कर सकते है। 

अकाउंट बनाने के बाद ही आप इससे पैसे कमा सकते है तो आइए अब जानते है कि Tiki App पर अकाउंट कैसे बनाए? 

इस काम को करने के लिए आपके पास कोई भी मोबाइल नंबर होना चाहिए उसी के मदद से आप TIki App पर अकाउंट बना सकते है, तो इसके बारे मे सीखने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। 

Step 1:- जैसे ही आप इस ऐप को चालू करेंगे तो नीचे कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से सबसे last वाले Profile वाले आइकान पर क्लिक कर दीजिए.

Create Tikki Account Using Phone Number
image source : google

Step 2:- अब इसमे आपको अपना Active Mobile Number लिखना होगा, फिर जो OTP आपके पास आएगा उसे Tiki App मे लिख दीजिए.

Verify Tikki Account Using OTP
image source : google

Step 3:- अब आपका Account को बन चुका है मगर Profile पूरी नहीं हुई है, उसके लिए अपना नाम, Date Of Birth इस तरह की डिटेल्स भरनी होगी.

Add Tikki Account Details
image source : google

Step 4:- अब यदि आप कोई Profile Picture लगाना चाहते है तो उसको पहले क्लिक की हुई कोई फोटो को अपलोड कर सकते है। 

Step 5:- उसके बाद प्रोफाइल ने नीचे Bio मे कुछ लिखना चाहते है तो उसके लिए भी Option मिलेगा या फिर आप Skip भी कर सकते है। 

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप TIki App पर अकाउंट बना सकते है ये बहुत ही साधारण तरीका था मोबाइल नंबर के जगह पर आप Gmail Id भी लगा सकते है जिससे अकाउंट बन जाता है, मगर ज्यादातर लोग मोबाइल नंबर द्वारा ही अकाउंट बनाना पसंद करते है। 

Tiki App पर वीडियो अपलोड कैसे करें?

अब आता है सबसे जरूरी काम कि Tiki App पर वीडियो अपलोड कैसे करें? जैसा कि आप जानते ही होंगे की ये एक Shorts Video Platform है और इनका ये कहना है की आप इस Platform पर 15-60 Seconds तक के वीडियो को अपलोड कर सकते है.

Upload Video on Tikki
image source : google

मगर हमने इसी ऐप पर बहुत से वीडियो भी देखे है जो 7-8 सेकंड के होते है, तो अब आते है Main Point पर की Tiki App पर वीडियो अपलोड कैसे करें? इसके लिए आपके पास दो तरीके होते है।  

पहले तो ये की आप पहले से कोई रिकार्ड किया हुआ वीडियो अपलोड कर सकते है और दूसरा ये है कि Tiki App से किसी Dance, Singing, Lip Sync इस तरह के वीडियो को रिकार्ड और एडिट करके अपलोड कर सकते है। 

  • इस ऐप पर वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आप इस ऐप को चालू करें और + (Plus) वाले आइकान पर क्लिक करें। 
  • अब आप देखेंगे की आपके मोबाइल का कैमरा चालू हो गया होगा, इसके बाद सबसे ऊपर Select Music लिखा होगा पर क्लिक करके अपने मन पसंद Music को Add कर लीजिए। 
  • अगर आप कोई Filter Add करना चाहते है तो उसके लिए Beauty वाले बटन पर क्लिक करके Filter लगा लीजिए, ऐसा करने से Video की Quality बढ़ जाती है। 
  • इतना कर देने के बाद आप पीले रंग का गोल बटन दिया गया होगा जिसे Record बटन भी कहते है उसे एक बार दबाने से वीडियो रिकार्ड होना शुरू हो जाता है। 
  • जैसे ही वीडियो रिकार्ड हो जाता है उसके बाद Tick वाले आइकान पर क्लिक करें। 
  • अब आप इस रिकार्ड हुए वीडियो को एडिट कर सकते है यानि कि अगर आपको कोई Text, Sticker या Filter Add करना हो तो उसे लगाया जा सकता है। 
  • इसके बाद आप वीडियो का कैप्शन या टाइटल लिखे और कोई Thumbnail लगाना चाहते है तो उसे भी अपलोड कर सकते है इस सभी के बाद मे Post Now वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए। 

केवल इतना कर देने के बाद से आपका वीडियो Tiki App पर Publish हो जाएगा जिसे हर एक व्यक्ति उसको देख सकता है, इसके बाद धीरे-धीरे आपके इसी तरह से अच्छे वीडियो बनाकर अपलोड करते रहिए फिर आपके वीडियो भी Viral होने लग जाएंगे जिनके मदद से आप पैसे कमा सकते है। 

Tiki App पर पैसा कब मिलता है?

यह जानना जरूरी है कि पैसा कबसे मिलता है। Tiki App से पैसे कमाने के लिए कुछ लोग ऐसा कहते है की जीतने ज्यादा आपके views होंगे उसी हिसाब से Tiki App आपको पैसा देता है, मगर ऐसा कुछ भी नहीं है आज तक कभी भी Tiki App ने अपने Users को Views का पैसा नहीं दिया है। 

मगर कुछ लोगों ने ऐसी आफ़वाह फैलाई हुई है की वो आपको पैसा देते है, यदि आप Live आते है और आपको देखने वाले ऑडियंस मे कोई Sticker भेजता है तो उसका पैसा मिलता है और इससे एक दम न के बराबर ही कमाई होती है। 

आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमने आपको कुछ ऐसे Tiki App से पैसे कमाने के तरीके के बारे मे बताया हुआ है जिनका उपयोग करके आप 50-60 हजार रुपए हर महीने कमा सकते है। 

Tiki App से पैसे कैसे कमाए?

अब तक आप ये जान चुके होंगे कि Tiki App आपको वीडियो अपलोड करने का कोई भी पैसा नहीं देता है इसी ऐप के मदद से आप दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते है। 

आप इतना तो जानते ही होंगे की Tiki App पर वीडियो बनाकर बहुत सारे लोग Viral हो चुके है या कहे तो उन्हे एक पहचान मिल चुकी है उसी का इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते है। 

तो आइए फिर अब हम इन्ही तरीकों के बारे मे जानते है की ये कैसे काम करता है और आखिर कितने तरीकों से Tiki App द्वारा पैसे कमाए जा सकते है। 

1) App Refer करके 

बहुत सारी ऐसे Earning Apps है जो Per Refer अच्छे पैसे दे देती है जिस लिस्ट मे Winzo, Ludo Gold इस तरह कई ऐप आती है वही कुछ ऐसे Applications भी है जो आपको Per Refer का 800-1000 रुपए तक भी दे सकती है। 

जैसे कि Groww, 5Paisa, Upstox इस तरह के बहुत सारी Trading App होती है जो New Customers को पाने के बहुत अच्छी अमाउन्ट देती है। इसके लिए आपको पहले इनकी ऐप डाउनलोड करके रेजिस्ट्रैशन करना होगा। 

उसके बाद जो Refer Link मिलेगा उसे कॉपी कर लीजिए। अब आपको एक छोटा-सा वीडियो बनाना है जिसमे आपको ये बताना है कि आपने किस तरह से इन सभी ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमाए। 

अपने ऑडियंस को आप पैसे कमाने के बारे मे बता सकते और उन्हे अपने Refer Link द्वारा एप डाउनलोड करने के लिए कहे, जीतने ज्यादा लोग ऐप डाउनलोड करने के लिए आपका लिंक इस्तेमाल करेंगे आपकी उतनी ही कमाई होगी। 

2) Sponsored / Brand Deals

वैसे तो हो सकता है की Tiki App पर अभी बहुत कम ही Brands काम करते होंगे, मगर वो आपको एक वीडियो करना का ही अच्छा पैसा दे देते है। जिसमे आपको एक वीडियो बनाकर उनके प्रोडक्ट के बारे मे अपने ऑडियंस को बताना होता है। 

इसके बदले मे आपको बहुत अच्छा Amount भी दे सकते है जैसे कुछ लोगों को Per Video का 20-25 हजार रुपए भी मिल सकते है। 

इसके लिए पहले आपको अपने Tiki Account पर Followers बढ़ाने होंगे तभी जाकर Brands आपको Deals दे पाएंगे या आप अपने आप से Brands को Mail कर सकते है। जिसमे आपने Tiki Account के बारे मे बताए की पर वीडियो मे आपको कितने Likes और Views मिलते है। 

जल्दी और अच्छी Amount वाली Brand Deals पाने के लिए आप Betting App को प्रमोट कर सकते है वैसे तो हमे इन सभी ऐप को प्रमोट नहीं करना चाहिए। 

3) खुद का Product बेच सकते है

आज-कल सभी अपने Business को Online लेकर आ रहे है जिसमे सबसे अच्छा माध्यम Shorts Video ही माना जाता है क्योंकि इस तरीके से आप Free मे ही अपने Products को Promote कर सकते है। 

उसके लिए बस आपको छोटे-छोटे वीडियो बना सकते है, जैसे आप T-Shirts, Jacket, Shoes या इसी तरह के किसी दूसरे Products का Business करते है तो आप अपने वीडियो मे अच्छे-अच्छे Collections दिखा सकते है। 

उन्ही वीडियो मे अपना मोबाइल नंबर दे सकते है, अगर आपके Collections लोगों को पसंद आते है और वो उन्हे खरीदना चाहते है तो इस प्रकार वो आप से Contact कर सकते है। 

इस तरह के बहुत से वीडियो आपने Reels पर बहुत सारे देखे होंगे ठीक उसी प्रकार से ही आप Tiki App पर वीडियो बना सकते है इस ऐप पर आपको Instagram Reels से ज्यादा Reach पा सकते है। 

4) Blog पर Traffic भेज कर 

YouTube के मुताबिक Blog से ज्यादा अच्छी कमाई की जा सकती है अगर आपके ब्लॉग पर केवल 1000 Pageviews आते है तो उसका आप आराम से Indian Traffic से भी 4-5 Dollar कमा सकते है। 

Tiki App पर कुछ इस प्रकार के Shorts Video बना सकते है जिसमे आप लोगों को कुछ ऐप डाउनलोड करने के लिए बोल सकते है। जिसका डाउनलोड लिंक आपके साइट पर ही मिलेगा उसके लिए आप वीडियो मे बता सकते है की किस तरह उस ऐप को डाउनलोड करना है। 

उदाहरण के लिए आप Tiki App पर जाकर Hoga Toga, Tech Droid Hindi इन पेज को देख सकते है ये दोनों इसी तरीके का इस्तेमाल करके साइट पर ट्राफिक लाकर अच्छे पैसे कमाते है। 

5) YouTube Channel बनाकर 

YouTube भी कमाई के मामले एक अच्छा Source माना जाता है, जब Tiki App पर आप वीडियो बनाकर Famous हो जाएंगे तो आपके बहुत से ऐसे Audience होंगे जो आपके लाइफस्टाइल के बारे मे देखना चाहते होंगे। 

उन लोगों के लिए आप Daily Vlogs बना सकते है या कोई दूसरे वीडियो बना सकते है जिससे आप लोगों को Entertain कर सके या कुछ सीखा सके। 

जब Tiki App से आपकी Face Value बन जाएगी तो अपने आप आपको Organic Views मिल करेंगे क्योंकि जो लोग आपके चेहरे को पहचान चुके है वो आपके वीडियो को जरूर देखा करेंगे। 

और जब आपके TIki पर लाखों मे Followers हो जाएंगे तो आप वहाँ से खुद के YouTube Channel को Promote करके भी Subscribers बढ़ा सकते है और YouTube से पैसे कमा सकते है। 

6) दूसरे Tiki Accounts को Promote करके 

कई ऐसे लोग होते है जो अपने Tiki Account पर बहुत जल्दी Followers Gain करना चाहते है इसके लिए वो पैसे खर्च करने के लिए भी तैयार रहते है। अब आप ऐसे लोगों को खोज सकते है जो अपने अकाउंट को प्रमोट करवाना चाहते है। 

इसका एक और तरीका है कि आप अपने Tiki Profile Bio मे लिख दीजिए की अगर किसी को अपना Tiki Account Promote करवाना है तो उसके लिए वो आपको मैसेज कर सकते है। 

इसके लिए आप अपने अनुसार पैसे चार्ज कर सकते है जिसमे आप उनके अकाउंट को प्रमोट करने के लिए अलग-अलग तरीके इस्तेमाल कर सकते है, जैसे कि अपने अकाउंट पर उसके साथ का कोई वीडियो बनाकर अपलोड कर दीजिए। 

इसी तरह के कुछ- कुछ चीजे करके आप दूसरे लोगों के अकाउंट को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते है। 

FAQ – Tiki App से पैसे कैसे कमाए?

Q1. Tiki App पर पैसे कब मिलता है?

Ans. Tiki App आपको कोई भी पैसा नहीं देता है इससे पैसे कमाने के लिए आपको दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करना पड़ेगा। 

Q2. “Tiki App” किस देश की कंपनी है?

Ans. Tiki App बनाने वाली कंपनी का नाम “DOL Technology PTE.” है और ये “सिंगापूर” की कंपनी है। 

Q2. “Tiki App” का मालिक कौन है? 

Ans. इस ऐप के Owner (मालिक) का नाम Mike Audi है। 

Q3. Tiki App की वीडियो Viral कैसे करें?

Ans. वीडियो वायरल करने का एक ही तरीका है की आप ऐसे म्यूजिक पर वीडियो बनाओ जो उस समय पर Trending पर चल रहा है या अगर आप कॉमेडी वीडियो बनाते है तो शुरुआत मे 30 Sec या इससे कम के ही वीडियो बना सकते है। 

Q5. Tiki App पर Blue Tick कैसे मिलेगा?

Ans. Tiki App पर Blue Tick पाने के लिए आप केवल अपने Followers बढ़ाने और वीडियो वायरल करने पर ध्यान दीजिए ऐसा करने से खुद पर खुद ही आपका अकाउंट पर Blue Tick मिल जाएगा.

Final Words:- 

दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि अब तक आपको सवाल “Tiki App पर पैसा कब मिलता है?” का उत्तर मिल चुका होगा इसी के साथ मे हमने आपको Tiki App से पैसे कैसे कमाए और Tiki App से पैसे कमाने के तरीके के बारे मे बताया गया है।

यदि आपको Tiki App या पैसे कमाने के तरीकों के बारे कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे कमेन्ट करके आप हम से पूछ सकते है जिसका हम जल्द से जल्द रिप्लाइ करने का प्रयास करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *