मोबाइल फोन किस्तों पर कैसे खरीदें? | EMI पर ख़रीदे फ़ोन-आसान तरीके

by

in

आज के समय में स्मार्टफोन लोगों की जरूरत बन चुका है आप अपने बच्चों की ऑनलाइन स्टडी के लिए मोबाइल इस्तेमाल कर सकते हैं या ऑनलाइन पेमेंट करना, रेलवे टिकट बुकिंग इत्यादि इसी प्रकार के और भी अन्य काम है जो कि एक स्मार्टफोन से किए जा सकते हैं मगर मध्यम वर्गीय परिवार के साथ यह समस्या आती है कि वह स्मार्टफोन को खरीदने के लिए पैसा इकट्ठा नहीं कर पाते हैं तो उन लोगों के लिए एक सुविधा यह है कि वह Kishto Par Smartphone Kharid सकते हैं जिन्हें आप में से कुछ लोग EMI (Easy Monthly Installment) के नाम से भी जानते होंगे क्या आप अभी एक स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और आपके पास पैसे कम पड़ रहे हैं तो ऐसे में आप आज ही EMI पर मोबाइल खरीद सकते हैं.

जब बात आती है EMI पर Smartphone खरीदने की तो कई लोग यही सोचकर घबरा जाते हैं कि उन्हें काफी अधिक Interest Rate देना पड़ेगा. हम आज के इस पोस्ट में आपको No Cost EMI के बारे में भी बताएंगे यह क्या होता है, अगर आपको किस्तों पर स्मार्टफोन खरीदना हो तो उसके लिए आपके पास Credit Card होना जरूरी है. Credit Card के माध्यम से आप बिना कागजी कार्य के (Buy Smartphone Online On Emi) ऑनलाइन ही किस्तों पर फोन खरीद सकते हैं.

अब अपने से बहुत से लोगों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं होगा तो आपको घबराने की बात नहीं है हम अपने इसी पोस्ट में आपको यह भी बताएंगे कि (Buy Smartphone On Emi Without Credit Card)  बिना क्रेडिट कार्ड के मोबाइल कैसे खरीदें.  हां इसके लिए आपको थोड़े बहुत कागजी कार्य  करने पड़ेंगे ऐसा करके आप तुरंत ही कोई भी स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं Mobile Finance कराने के बाद आपको ₹50,000 तक का लोन भी मिल सकता है इसके बारे में हम आपको आगे विस्तार से समझाएंगे. कृपया इस पोस्ट को अंत तक जरूर देखिये ताकि आपको पूर्ण जानकारी जरूर मिल सके।

Table of Contents [hide]

  • 1 Kishton Par Smart Phone Kaise Le । किश्तों पर स्मार्टफोन कैसे लें?
    • 1.1 Buy Smartphone On EMI With Credit Card
    • 1.2 Buy Smartphone On EMI Without Credit Card
      • 1.2.1 EMI पर Smartphone खरीदने के लिए जरुरी Documents:-
      • बिलकुल मुफ्त में फ़ोन कैसे पाएं?

Kishton Par Smart Phone Kaise Kharide । किश्तों पर स्मार्टफोन कैसे खरीदें?

अब से पहले  मोबाइल का इस्तेमाल केवल कॉल पर बात करने के लिए ही किया जाता था मगर इन दिनों मोबाइल अब काफी ज्यादा स्मार्ट हो चुके हैं, जिनके सहायता से आप अपने  बहुत से कामों को ऑनलाइन ही कर सकते हैं .जैसे कि बिजली का बिल, पानी का बिल, जीवन बीमा की किस्त भरना तथा मोबाइल से पैसे ट्रांसफर इस तरह की सभी चीजों को आप अपने एक स्मार्टफोन के तहत ऐसे ही पूरा कर सकते हैं यही कारण है कि आज लोगों के जीवन में स्मार्टफोन बहुत ही जरूरी हो चुका है.

अगर आप मार्केट से कोई स्मार्टफोन खरीदने जाएंगे तो वहां पर आपको 6-7 हजार रुपए से शुरू हो जाएंगे जिनको आप लाखों रुपए तक स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.

आप अपनी जरूरत के अनुसार ही स्मार्ट फोन खरीदे उससे ज्यादा महंगा स्मार्टफोन कभी भी ना खरीदें अगर आप अपने सामान्य कामों के लिए स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं. तो आपको ₹12000 से लेकर ₹15000 तक के बीच में काफी अच्छे स्मार्टफोन मिल जाएंगे जिनको आप 5 सालों तक बिना किसी समस्या के इस्तेमाल कर सकते है.

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप No Cost EMI पर भी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं और जिनके पास क्रेडिट कार्ड मौजूद नहीं है तो वह लोग  अपना Mobile Finance करवा कर हर महीने आसान किस्तों चुका कर फोन खरीद सकते है.

Buy Smartphone On EMI With Credit Card

हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि वह एक स्मार्टफोन खरीदें बढ़ती महंगाई को देखते हुए उसको स्मार्टफोन खरीदने में काफी समय लग जाता है यदि आप अभी यह EMI पर फोन खरीदना चाहते हैं तो आप खरीद सकते हैं क्योंकि 10 से 15 हजार रुपए एक साथ खर्च करना भारी पड़ सकता है इसीलिए आप उन्हें आसान किस्तों में जमा करके अपना एक स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.

यदि आपने अपना मन बना लिया है कि आपको अब EMI पर ही फोन खरीदना है तो इस स्थिति में सबसे बेहतर यही है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड के सहायता से ही EMI पर स्मार्टफोन खरीदें क्योंकि इसमें आपको कई स्मार्टफोन कंपनियां Discount Offer भी देती हैं. जिसमें आप स्मार्टफोन के ओरिजिनल दाम से कम दाम में ही उसे खरीद सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड से मोबाइल खरीदने के लिए आपको कोई  कागजी कार्य करने की भी आवश्यकता नहीं है आप अपने घर बैठे ही किस्तों पर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इसके लिए आप Amazon या Flipkart से ही  कोई भी स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. तो आइए अब हम  एक स्मार्टफोन खरीद कर देखते हैं कि किस तरह से  ऑनलाइन किस्तों पर मोबाइल कैसे खरीदते है.

Online EMI पर खरीदने का मतलब यह होता है कि आप इस स्मार्टफोन खरीदने के लिए जो क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करेंगे वह क्रेडिट कार्ड कंपनी मोबाइल की Payment पहले ही कर देती है और आपसे हर महीने एक किस्त बंधवा कर पैसे लेती है. अगर आपने क्रेडिट कार्ड पहले से ही बनवाया हुआ है तो उसके बाद आपको कोई भी डॉक्यूमेंट या दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

आपको जो भी Online Shopping Website अच्छी लगती हो आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं मैं यहां पर आपको Amazon Website से EMI पर फोन कैसे खरीदें उसके बारे में बताने वाला हूं

Step 1:- सबसे पहले तो आप यह तय कर लीजिए कि आपको कौन सा स्मार्टफोन खरीदना है फिर उसे आप Amazon पर सर्च कर लीजिए.

image source : google

Step 2:- अब वही पर ही आपको Bank Offer वाले सेक्शन में ही EMI Offers के बारे में लिखा हुआ मिलेगा जब आप वहाँ पर लिखे Details पर क्लिक करेंगे तो हर महीने कितने रूपए की किश्त देनी है वो मालूम चल जाता है साथ ही,

यदि आप 3-6 Months की किश्त भरनी हो तो आपको No Cost EMI जिसका मतलब यह होता है कि यदि आपने कोई ₹15000 का स्मार्टफोन खरीदा है. तो आप जो भी 3 महीने में या 6 महीने में किस्त भरेंगे. यदि उसको जोड़ा जाए तो वह ₹15000 ही रहेंगे.

आप से कोई भी Interest नहीं लिया जाता है उन ₹15, 000 को 3 महीने या 6 महीने में विभाजित करके आपको हर महीने कितनी किस्त जानी है वह बता दी जाती है.

image source : google

Step 3:- अब आप Buy Now वाले बटन पर क्लिक करें फिर Payment Method में EMI वाले Option को Choose करके आपके पास जो भी Credit Card है उसका Credit Card No. Valid To का Month & Year और CVV Number लिखकर कार्ड को Add कर दीजिये.

image source : google

Step 4:- क्रेडिट कार्ड जुड़ जाने के बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड द्वारा पेमेंट कर देनी होती है मगर उससे पहले आपको यह Choose करना होता है कि आप कितने महीनों में वह Installments को भरना चाहेंगे यदि आप 6 महीने में  Installments भरना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कर दीजिए.

उसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भी आएगा जो कि बहुत ही जरूरी माना जाता है पेमेंट पूरी हो जाने के बाद आपने जो भी स्मार्ट फोन खरीदा है उसका Order Place हो जाता है फिर उसके कुछ दिनों के बाद आपके घर पर वह मोबाइल आ जाएगा.

हमने आपको जो यह तरीका बताया है इसका इस्तेमाल करके आप amazon.in कोई भी नया स्मार्टफोन Easy Monthly Installments मैं खरीद सकते हैं और ठीक इसी प्रकार से ही यदि आपको Flipkart पर कोई स्मार्टफोन खरीदना हो तो उसके लिए भी आप इसी तरह से ही उस फोन को खरीद पाएंगे.

तो कुछ इस तरह से आप केवल 5 मिनट देकर कोई भी स्मार्टफोन को EMI पर खरीद सकते हैं मगर इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपके पास एक क्रेडिट कार्ड हो यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो उसके लिए एक दूसरा तरीका भी है मगर उसमें आपको कुछ Document Verification का काम करना होता है.  

Step 4:- क्रेडिट कार्ड जुड़ जाने के बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड द्वारा पेमेंट कर देनी होती है मगर उससे पहले आपको यह Choose करना होता है कि आप कितने महीनों में वह Installments को भरना चाहेंगे यदि आप 6 महीने में  Installments भरना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कर दीजिए.

उसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भी आएगा जो कि बहुत ही जरूरी माना जाता है पेमेंट पूरी हो जाने के बाद आपने जो भी स्मार्ट फोन खरीदा है उसका Order Place हो जाता है फिर उसके कुछ दिनों के बाद आपके घर पर वह मोबाइल आ जाएगा.

हमने आपको जो यह तरीका बताया है इसका इस्तेमाल करके आप amazon.in कोई भी नया स्मार्टफोन Easy Monthly Installments मैं खरीद सकते हैं और ठीक इसी प्रकार से ही यदि आपको Flipkart पर कोई स्मार्टफोन खरीदना हो तो उसके लिए भी आप इसी तरह से ही उस फोन को खरीद पाएंगे.

तो कुछ इस तरह से आप केवल 5 मिनट देकर कोई भी स्मार्टफोन को EMI पर खरीद सकते हैं मगर इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपके पास एक क्रेडिट कार्ड हो यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो उसके लिए एक दूसरा तरीका भी है मगर उसमें आपको कुछ Document Verification का काम करना होता है.  

Buy Smartphone On EMI Without Credit Card

अब यह जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड मौजूद हो क्योंकि कई लोगों का ऐसा मानना है कि क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल नहीं करना चाहिए  क्योंकि अगर आप समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल जमा नहीं करते हैं. तो आपको काफी अधिक Interest Rate किसान क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाना होता है. अभी अभी की अलग-अलग समझ हो सकती है.

अगर आप अभी उन्हीं लोगों में से हैं जिन्हें क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना सही नहीं लगता या उनके पास अभी के समय पर क्रेडिट कार्ड मौजूद नहीं है. मगर उन्हें EMI पर फोन खरीदना है. तो उन लोगों के लिए Bajaj Finserv एक अच्छा ऑफर लेकर आती है जिसमें आप बिना किसी क्रेडिट कार्ड के ही स्मार्टफोन या अन्य चीजें खरीद सकते हैं.

ईएमआई पर फोन खरीदने के लिए आपको अपने घर के नजदीकी किसी भी स्मार्टफोन बेचने वाले स्टोर पर जाना है और वहां पर आपको जो भी फोन पसंद आता है. आप उसे EMI पर खरीद सकते हैं. उससे पहले आप उस दुकान वाले से पूछ लीजिए कि क्या वह ईएमआई पर फोन Sell करते हैं या नहीं.

क्योंकि हर Mobile Shop पर ईएमआई पर फोन नहीं बेचे जाते हैं. आप जितने भी रुपए का फोन खरीद रहे हैं उसका कम से कम आपको 30% Down Payment उसी समय जमा कराना होता है. फिर जितने भी महीने की आपके बंधवा ते हैं उसके हिसाब से कि आप को हर महीने की किस्त जमा करनी होती है.

EMI पर Smartphone खरीदने के लिए जरुरी Documents:-

  • आधार-कार्ड 
  • पैन-कार्ड 
  • बैंक की पासबुक 
  • कैंसिल चेक 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

जब कभी भी आप मोबाइल की दुकान पर किस्तों पर स्मार्टफोन खरीदने जाए तो अपने सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स को ही साथ लेकर जाएं यदि आप ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेकर नहीं जाते हैं. तो वेरिफिकेशन का प्रोसेस पूरा नहीं हो पाता है और आपके आधार कार्ड पर जो एड्रेस डला होता है. वह एक लोकल एड्रेस होना चाहिए.

अब Bajaj Finserv की सहायता से आपका लोन बनाया जाता है जिसके लिए आप जिस भी व्यक्ति के नाम पर लोन कराना चाहते हैं उसका वहां पर मौजूद होना बहुत जरूरी है क्योंकि कई ऐसी वेरिफिकेशन होती हैं जिसमें उस व्यक्ति का लाइव फोटो खींचा जाता है.

तो कुछ इसी प्रकार की यह ईएमआई की यह प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आपको स्मार्टफोन दे दिया जाता है. जब आप सभी किस्तों को पूरा जमा करवा देते हैं तो  Bajaj Finserv की ओर से एक EMI Card तैयार कर दिया है. जिसमे आपकी पात्रता के अनुसार ₹30,000 या ₹50,000 का Virtual EMI Card दे दिया जाता है फिर इसी कार्ड को आप एक क्रेडिट कार्ड के तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

मगर यह हर प्रोडक्ट के लिए नहीं होता है कुछ ही चुनिंदा प्रोडक्ट होते हैं. उन्हीं पर यह EMI Card Apply हो पाता है यदि आपने सभी एमआई की कितने समय पर ही भर दी हैं. तो आपका Cibil Score अच्छा रहता है इससे यह फायदा होगा कि जब कभी भविष्य में आपको कोई Loan Pass करवाना होता है तो वह आसानी से हो जाता है.

अगर आपको Bajaj Finserv से कोई प्रोडक्ट EMI पर खरीदना हो तो आप Bajaj Finserv Customer पर Call करके जानकारी ले सकते है, अधिक जानकारी के लिए आप 08698010101 इस नंबर पर कॉल कर सकते है या bajajfinserv.in पर जा सकते है, इसके अलावा आप Home Credit या इसी प्रकार के अन्य Finance से Mobile Finance पर खरीद सकते है.

मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को हमारा यह पोस्ट जिसमें हमने आपको EMI Par Phone Kaise kharide ? इसके बारे में पूरी जानकारी दी है यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

Open chat
Hello
Can we help you?